मध्यप्रदेश

सागर में यात्रा के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे किसान, 16 सूत्रीए ज्ञापन सौंपा | Farmer reached Tehsil office as a journey in Sagar, submitted 16-point memorandum


सागर31 मिनट पहले

पैदल यात्रा के रूप में मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे किसान।

सागर की जैसीनगर तहसील में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ, किसान बचाओ पैदल यात्रा निकाली गई। यात्रा 1 दिसंबर को शुरू हुई, जो अलग-अलग गांवों से होते हुए करीब 120 किमी दूर तय कर शनिवार को जैसीनगर पहुंची। किसानों ने जैसीनगर तहसील कार्यालय में पहुंचकर 16 सूत्रीये मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यात्रा में शामिल किसान यूनियन के कमलेश यादव और सीताराम यादव जिला महासचिव लखनऊ ने कहा कि यात्रा किसानों के हितों में निकाली गई है। ताकि किसानों को उनका अधिकार व हक मिल सके।

किसान यात्रा में जैसीनगर क्षेत्र के जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना में रमपुरा, किलकलाई, सेमाढाना, सत्ताढाना, चैनपुरा, सागोनी गुरु जो आदिवासी बाहुल्य और अतिसूखा क्षेत्र हैं। उनको इस योजना में जुड़वाने और डूब क्षेत्र के किसानों को चार गुना कम से कम 10 लाख रुपए मुआवजा दिलाने समेत 16 सूत्रीए मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने कहा डूब क्षेत्र के प्रभावितों को 4 गुना मुआवजा मिलना चाहिए। आदिवासी मद से पैसा आया है तो आदिवासी बाहुल्य 7 गांवों को भी जोड़ा जाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!