साथियाें के साथ मिलकर 15 साल पहले जमीनी विवाद में तलवार से कर दिया था मर्डर | 15 years ago, he was murdered with a sword in a land dispute with his friends.

झाबुआ25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साल 2007 से हत्या के आरोप में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी हत्या के आरोपी को कालीदेवी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कालीदेवी थाने के अंतर्गत आने वाले वागलावाट में आरोपी झीतरा वाखला ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन विवाद में खुम सिंह की तलवार से वार कर हत्या कर दी थी।
कालीदेवी थाने पर झीतरा समेत तीन अन्य लोगों पर धारा 302,34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि झितरा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के ₹10000 के नाम की घोषणा भी की थी।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी झीतरा रायसेन जिले में नाम बदलकर रह रहा है। थाना कालीदेवी की पुलिस टीम तस्दीक करने पर झीतरा को रायसेन जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी झीतरा को पकड़ने में थाना प्रभारी हिरु सिंह रावत,उप निरीक्षक प्रीतम सिंह राजपूत जिला रायसेन, सउनि जसवंतसिह डावर, प्रधान आरक्षक 341 जितेंद्र साकला, प्रधान आरक्षक 283 संतोष यादव, आरक्षक कमल सिंह चौहान का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने पुलिस टीम को घोषित इनाम देने की घोषणा की है।
Source link