BRICS: कजान में पीएम मोदी से मिले ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियां, पश्चिम एशिया के हालात पर क्या हुई बात?

कजान. पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच कजान में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियां ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं. रूस द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन को यूक्रेन में संघर्ष और पश्चिम एशिया में बिगड़ते हालात के बीच गैर-पश्चिमी देशों द्वारा अपनी ताकत दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
हिजबुल्लाह से संघर्ष के बीच इजरायल और ईरान में रिश्ते बेहद तल्ख हो गए हैं क्योंकि लेबनान में इजरायली सेना के एक ऑपरेशन में ईरान का एक शीर्ष कमांडर भी मारा गया था.
#WATCH | Russia: Prime Minister Narendra Modi meets and holds a bilateral meeting with Iranian President Masoud Pezeshkian, in Kazan on the sidelines of the 16th BRICS Summit.
(Source: DD News) pic.twitter.com/KSq4D7KfAH
— ANI (@ANI) October 22, 2024