Swami Mukundanand will come to Indore next month | स्वामी मुकुंदानंद अगले माह इंदौर आएंगे: जे.के. योग सेंटर के आमंत्रण पर 12 से 14 नवंबर तक देंगे प्रवचन – Indore News

जगदगुरु कृपालु जी महाराज के प्रमुख प्रचारक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्र रहे स्वामी मुकुंदानंद 12 से 14 नवम्बर तक टेगौर मार्ग स्थित रवीन्द्र नाट्यगृह में श्रोताओं को संबोधित करेंगे।
.
जे.के. योग इंदौर सेंटर के राजेन्द्र माहेश्वरी, जे.पी. फड़िया एवं महेश गुप्ता ने बताया कि इंदौर से उनका पुराना नाता है। वे वर्ष 2022 में और उसके बाद वर्ष 2023 में भी इंदौर आकर प्रवचनमाला में शहर के प्रबुद्ध श्रोताओं का मार्गदर्शन कर चुके हैं। उनके द्वारा लिखित अनेक पुस्तकें काफी पसंद की जाती हैं। स्वामी मुकुंदानंदजी रवीन्द्र नाट्य गृह में प्रतिदिन शाम 5.30 से 8 बजे तक श्रोताओं को जीवन से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर मार्गदर्शन देंगे। उनके इंदौर प्रवास कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
स्वामी मुकुंदानंद अपने शिष्यों के लिए पूरे सप्ताह अध्ययन गोष्ठियों, कार्यशालाओं और एकांतवासी रिट्रिट्स का आयोजन भी करते हैं, जिनमें 500 कार्पोरेशंस और आईवी लीग यूनिवर्सिटीज के विद्यार्थी भी शामिल होते हैं। वे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुशल बौद्धिक व योग विज्ञान के अनुभवी वक्ता भी हैं, जो जीवन में खूबसूरत परिवर्तन लाने के लिए अत्यंत सहज व सरल शक्तिशाली प्रक्रियाओं को सिखाते हैं। एक लोकप्रिय लेखक, मानसिक प्रबंध विशेषज्ञ, योग प्रशिक्षक और पूर्णतावादी स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में स्वामी मुकुंदानंद पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। पिछले लगभग 40 वर्षों से वे पूरी दुनिया के लाखों अनुयायियों को प्रसन्नता से जीवन जीने की राह दिखाते आ रहे हैं। इन सबके अलावा स्वामीजी ने उड़ीसा में एक चेरिटेबल अस्पताल की भी स्थापना की है, जहां वे न्यूरोपैथी केयर, योगा सेंटर, विश्वविद्यालय शिक्षा नीति और व्यावसायिक शिक्षण के क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व कार्य करते आ रहे हैं।
Source link