चीफ सेक्रेटरी न सही, विकास आयुक्त की पोस्टिंग तो मिली, नीतीश कुमार के चहेते IAS प्रत्यय अमृत का प्रमोशन

पटना. बिहार सरकार ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार एक दर्जन से अधिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. बिहार के चर्चित और सीनियर आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत अब बिहार के नए विकास आयुक्त बनाए गए हैं. वहीं, चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त से हटाकर मुख्य जांच आयुक्त और सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है. बता दें कि प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में पहले की तरह बने रहेंगे. वहीं, मिहिर कुमार सिंह को पथ निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
बता दें कि 1990 बैच के आईएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद विकास आयुक्त से मुख्य जांच आयुक्त , सामान्य प्रशासन विभाग पर पदास्थापित किया गया है. वहीं 1991 बैच के चर्चित आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को नया विकास आयुक्त बनयाा गया है. वहीं 1993 बैच के आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही मिहिर कुमार सिंह के पास खान आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा.
प्रत्यय अमृत बने बिहार के नए विकास आयुक्त
वहीं, 1998 बैच के आईएएस अधिकारी नर्मदेश्वर लाल को गन्ना उद्योग विभाग से तबादला कर खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वहीं 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दिवेश सेहरा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी महादलित विकास मिशन बनाया गया है.
वहीं 2006 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को सचिल सहकारिता विभाग के साथ-साथ सचिव खान एवं भू तत्व विभाग बनयाा गया है. आपको बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने इन आईएएएस अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की अंधिसूचना जारी की है.
चैतन्य प्रसाद और मिहिर कुमार सिंह को मिली नई जिम्मेदारी
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही बिहार सरकार ने कई विभागों के सचिव बदले थे. इसमें 2008 बैच के आईएएस बी. कार्तिकेय धनजी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया था. बी.कार्तिकेय धनजी अगले आदेश तक जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
इसके अलावा 2006 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को पथ निर्माण विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रखा गया था. वहीं, 2010 बैच की आईएएस रचना पाटिल निदेशक संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, IAS Officer
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 19:37 IST
Source link