देश/विदेश

Cyclone Alert: इधर दाना तूफान की आहट, उधर ऑस्कर का कोहराम, कास्त्रो के देश में मचाई तबाही, दूसरे की बढाई धड़कन

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव अब चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का रूप ले रहा है. यह तूफान पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित भारत के कई राज्यों में कहर बरपा सकता है. ये निम्न दबाव लगातार मजबूत होता जा रहा है और IMD ने इस लेकर खास अलर्ट जारी किया है. भारत में जहां इस दाना तूफान को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. उधर सात समंदर पार बहामास में भी एक तूफान ने धड़कनें बढ़ा दी है. इस ट्रॉपिकल तूफान का नाम ऑस्कर रखा गया है, जो क्यूबा में भारी तबाही मचाने के बाद अब बहामास की ओर बढ़ रहा है.

ऑस्कर तूफान मंगलवार को बहामास के लॉन्ग आइलैंड से 75 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था. मियामी में नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, इसकी रफ़्तार 19 किलोमीटर प्रति घंटा थी. हवा 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही थी. इस तूफान की वजह से दक्षिणपूर्वी बहामास में 13 सेंटीमीटर तक बारिश करने की आशंका है. कुछ इलाकों में 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. मध्य और दक्षिणपूर्वी बहामास के लिए ट्रॉपिकल स्टॉर्म की चेतावनी जारी की गई है.

हरिकेन ऑस्कर ने बनाया इतिहास
ऑस्कर ने सबसे छोटे हरिकेन के रूप में इतिहास बनाया है. इसका विंड फील्ड सिर्फ 10 किलोमीटर था. इसने शनिवार को बहामास के ग्रैंड इनागुआ द्वीप में दस्तक दी और फिर रविवार को पूर्वी क्यूबा में. इसने सबको हैरान कर दिया. हरिकेन विशेषज्ञ माइकल लॉरी ने एक रिपोर्ट में लिखा है, ‘ऐसा कम ही होता है कि हरिकेन की भविष्यवाणी करने में इतनी बड़ी चूक हो.’ उन्होंने कहा कि किसी भी मॉडल ने ऑस्कर के हरिकेन में तब्दील होने का संकेत नहीं दिया था.

ऑस्कर ने सोमवार को पूर्वी क्यूबा के कुछ हिस्सों में कम से कम 38 सेंटीमीटर बारिश की. मौसम विभाग ने भारी बाढ़ और ज़मीन धंसने की चेतावनी जारी की है. गुआंतानामो में छह लोगों की मौत की खबर है. क्यूबा में यह तूफान ऐसे समय आया है, जब देश पहले से ही भारी बिजली संकट से जूझ रहा है. इस वजह से कई छोटे-मोटे विरोध प्रदर्शन हुए हैं. सरकार ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ऑस्कर अटलांटिक हरिकेन सीजन का 15वां तूफ़ान है. नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने सीजन खत्म होने से पहले 17 से 25 तूफ़ान आने का अनुमान जताया है. इसमें से चार से सात बड़े हरिकेन होंगे, जो कैटेगरी 3 या उससे ज़्यादा ताकतवर होंगे.

इस बीच, प्रशांत महासागर में ट्रॉपिकल स्टॉर्म क्रिस्टी घूम रहा है. यह मंगलवार को मैक्सिको के अकापुल्को से 605 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित था. इसकी रफ़्तार 24 किलोमीटर प्रति घंटा थी. हवा 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही थी. आशंका है कि क्रिस्टी मंगलवार रात तक हरिकेन का रूप ले लेगा.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Weather news, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!