Tej Narayan Singh set up a textile factory in village employment to 22 people turnover is in lakhs

गोपालगंज. कहा जाता है कि मन में इच्छा शक्ति प्रबल हो तो कार्य में आने वाले बाधाएं भी व्यक्ति को नहीं रोके रख सकती है. एक ऐसा ही उदाहरण कुचायकोट प्रखंड के नटवा गांव में देखने को मिली है. इस गांव में लोगों के लिए रोजमर्रा से जुड़ी किराना और सब्जी की दुकान तक नहीं है. लेकिन, एक व्यक्ति ने इसी गांव में कपड़े बुनाई की फैक्ट्री शुरू कर दी. आज उस फैक्टरी में 22 लोगों को रोजगार मिला हुआ है.
फैक्ट्री में बनने वाले कपड़ों की सप्लाई गोपालगंज जिले के अंदर और बाहर के 100 से अधिक बाजारों तक हो रही है. इस कपड़ा उद्योग के संचालक तेज नारायण सिंह ने बताया कि खुशी है कि इस व्यवसाय से खुद की आमदनी तो होती ही है, साथ ही अन्य 22 लोगों को भी रोजगार मिल रहा है और उनके परिवार का भरण-पोषण भी हो रहा है.
2022 में लगाया कपड़ा उद्योग
कपड़ा उद्योग के संचालक तेज नारायण सिंह लोकल 18 को बताया कि कपड़ा सिलने का काम बड़े शहरों में रहकर सीखा है. 2022 में गांव में ही कपड़ा सिलाई करने का एक छोटा का उद्योग लगाया. कई लोगों ने शुरू में कहा था कि गांव में यह फैक्ट्री नहीं चलेगी और किसी बड़े बाजार में खोलने की सलाह दी. लेकिन, इच्छा शक्ति इतनी प्रबल थी कि कपड़ा उद्योग लगाने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने बताया कि मन में यह था कि गांव में ही कुछ लोगों को रोजगार मिल जाए. यही सोचकर फैक्ट्री शुरू किया आज बेहतर सप्लाई होने से उद्योग भी बेहतर स्थिति में है.
आसान चरणों में मिलना चाहिए लोन
तेज नारायण सिंह ने लोकल 18 को बताया कि कपड़ा बुनाई की फैक्ट्री में ही मुंबई और गुजरात में रहकर लगभग 30 वर्षों तक काम किया. वहां फैक्ट्री में सबसे निचले स्तर से काम की शुरुआत की और बड़े स्तर तक पहुंचे. वहां के अनुभव का फायदा यहां भी मिल रहा है. कई नए लोगों को प्रशिक्षित भी कर चुके हैं. तेज नारायण सिंह ने बताया कि बाहर में रहकर काम करने वाले कई लोग अपने गांव में ही उद्योग खोलना चाहते हैं. कई ऐसे उद्योग हैं, जिसके उत्पाद के लिए बिहार में बेहतर बाजार उपलब्ध है. वैसे उद्योग यहां आसानी से चल सकते हैं, लेकिन इसमें अगर सरकार सहयोग दे तो और हौसला मिलेगा. लोन की प्रक्रिया आसान हो. इससे उद्योगों का विकास होगा और लोगों को भी रोजगार मिलेगा.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18, Success Story, Textile Business
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 15:13 IST
Source link