मध्यप्रदेश

Demand of entire Hindu society: Save your daughter from love jihad, community members said- if action is not taken then we will take to the streets | सकल हिंदू समाज की मांग: बेटी को लव जिहाद से बचाएं, समाजजन बोले- कार्रवाई नहीं की तो रोड पर उतरेंगे – Khargone News

इंदौर की बेटी को लव जिहाद के जाल से बचाने की जिला राठौड़ समाज ने मांग की। सकल हिंदू समाज की अगुआई में समाजजन ने मंगलवार दोपहर 12 बजे रैली निकाली। समाजजनों ने चेतावनी दी कि, यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो समाज को साथ लेकर रोड पर उतरेंगे।

.

खरगोन जिला उपाध्यक्ष डॉ लवेश राठौड़ ने बताया की बेटी कई दिनों से लापता है। 17 अक्टूबर को परिजन ने FIR दर्ज करवाई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। समाजजन बताया कि पता चला है कि कलेक्टर कार्यालय जबलपुर में इंदौर की बेटी ने मुस्लिम युवक से शादी के लिए आवेदन दिया है। इससे समाज व परिजन आहत है।

गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं किया। यदि उसके साथ किसी तरह की अनहोनी होती है तो समाज रोड पर आकर उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान सकल हिंदू समाज के बबलू पाल, राजू शर्मा, उपाध्यक्ष जयेंद्र राठौर, धर्मेंद्र राठौर, सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

परिवार को सौंपने का किया समर्थन

सकल हिंदू समाज ने इंदौर की बेटी को ढूंढ कर उनके परिजन को सौंपने का समर्थन करता है। पहले FIR दर्ज कराई गई है इसलिए उसे मामले में कार्रवाई होना चाहिए। क्योंकि धर्मांतरण बगैर विवाह कानूनन गलत है।

सकल हिंदू समाज की अगुआई में समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!