All India Agrawal Parichay Sammelan on 16-17 November in Indore | इंदौर में अ.भा. अग्रवाल परिचय सम्मेलन 16-17 नवंबर को: दो हजार से अधिक प्रत्याशी शामिल होने की उम्मीद, अब तक 900 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त – Indore News

अग्रवाल यूथ फेडरेशन छावनी की मेजबानी में अग्रवाल समाज का दो दिवसीय अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन 16-17 नवम्बर को गांधी हॉल प्रांगण में आयोजित होगा। सम्मेलन के लिए अब तक 900 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं, जिनमें अधिकांश डाक्टर्स, सीए, इंजीनियर, एमसीए, ए
.
फेडरेशन के अध्यक्ष राधाकिशन अग्रवाल, संयोजक ललित बिंदल एवं राकेश अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक देश में मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा, उज्जैन, भोपाल सहित अनेक बड़े शहरों में परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। पिछले 22 वर्षों से लगातार फेडरेशन द्वारा नवम्बर माह में परिचय सम्मेलन आयोजन का सिलसिला चल रहा है। अब तक लगभग 45 हजार रिश्ते इस संगठन के माध्यम से तय हो चुके हैं। इस बार भी 16-17 नवम्बर को होने वाले परिचय सम्मेलन की तैयारियां वृहद स्तर पर प्रारंभ हो चुकी हैं। राज्य के 55 जिलों में पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस सम्मेलन के लिए प्रविष्ठियां भिजवाने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर तय की गई है। इच्छुक प्रत्याशी अपने आवेदन संस्था के उषागंज छावनी एवं 90, अग्रवाल नगर इंदौर के पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के प्रत्याशियों का सचित्र विवरण बहुरंगी परिचय पुस्तिका ‘ विवाह बंधन ‘ में भी प्रकाशित किया जाएगा।
Source link