मध्यप्रदेश

Khandwa; More than 4 quintals of fake ghee recovered | खंडवा में 4 क्विंटल से ज्यादा नकली घी बरामद: निर्माता कंपनी भी फर्जी, अफसर बोले- गांवों में बिकता था – Khandwa News


खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने की नकली घी को लेकर कार्रवाई।

खंडवा में त्योहार के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई की हैं। शहर के रामकृष्ण गंज में स्थित एक दुकान से बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया है। सूचना पर पहुंचे फूड सेफ्टी अफसर ने दुकान की तीसरी मंजिल पर दबिश दी, जहां 4 क्विंटल से ज्यादा घी बरा

.

एफएसओ संजीव मिश्रा के मुताबिक, सोमवार शाम के समय रामकृष्ण गंज क्षेत्र में डीके सेल्स पर खाद्य पदार्थ की जांच के लिए पहुंचे थे। जहां ‘गोकुल पूजा रास’ नाम के ब्रांड का घी पाया गया। घी की पैकिंग तोड़कर सैंपल लिए तो वह अमानक स्तर का दिखाई दिया। एक तरह से वह पूरी तरह नकली घी था। पैकिंग पर FSSI का लाइसेंस नंबर भी अंकित नहीं था। ऐसे घी को जब्त कर लिया हैं।

गोकुल पूजा रास घी की खपत ग्रामीण इलाकों में हो रही थी। तौल कराने घी 4 क्विंटल 37 किलो पाया गया। इसकी पैकिंग ज्यादातर 200 ग्राम के पैकेट में थी। सैंपल के तौर पर नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान फूड इंस्पेक्टर राधेश्याम गोले भी मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!