Python seen in Susner of Agar Malwa | आगर मालवा के सुसनेर में दिखा अजगर: वन विभाग के दल ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा – Agar Malwa News

आगर मालवा की सुसनेर तहसील के ग्राम अंतरालिया में एक मंदिर के पास झाड़ियों में रविवार रात ग्रामीणों को अजगर दिखाई दिया। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 100 डायल और वन विभाग को दी। सुसनेर रेंजर चंदरसिंह ने सूचना के बाद
.
अजगर की लंबाई करीब 8 फीट
जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण अजगर को देखने जमा हो चुके थे। वन विभाग के दल और उनके साथ पहुंचे सर्प मित्रों ने अजगर का रेस्क्यू किया। वन विभाग के वनरक्षक केएल परमार ने बताया कि अजगर को सुरक्षित जंगल क्षेत्र में उसके अनुकूल वातावरण में छोड़ दिया गया है। अजगर की लंबाई करीब 8 फीट है।
नदी, नालों और जंगल में बढ़ा अजगर का आना
गौरतलब है कि शीटर में बने नए डैम और हाल ही में हुई जोरदार बारिश के बाद नदी, नालों और जंगल क्षेत्र में अजगर दिखाई देने की सूचनाएं मिल रही हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग का दल रेस्क्यू के लिए पहुंचता है। अजगर भारत में विलुप्त प्रजाति के जीवों की प्रथम सूची में दर्ज है।
वन विभाग के दल ने किया सफल रेस्क्यू
Source link