देश/विदेश

ग्राउंड रिपोर्ट: राव IAS कोचिंग सेंटर के सामने सड़क पर 4 फीट तक भरा था पानी, अचानक गेट टूटा और कयामत आ गई – exclusive ground report rau ias study circle heavy waterlogging on road sudden gate broken big tragedy happen 3 student died

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली के ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले एक नामी गिरामी कोचिंग सेंटर में शनिवार 27 जुलाई 2024 की देर शाम बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से पानी घुस गया. वहां बनी लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह पानी की चपेट में आ गए. इससे अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि लाइब्रेरी का दरवाजा बायोमेट्रिक सिस्‍टम से खुलता था. ऐसे में छात्रों के बीच खलबली सी मच गई. इस हादसे में 3 होनहार छात्रों की मौत हो गई. इस घटना के बाद शासन और प्रशासन के स्‍तर पर हलचल मच गई. अब सवाल उठता है कि आखिरकार राव आईएएस स्‍टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी कैसे घुस गया? प्रत्‍यक्षदर्शियों ने घटना का आंखों देखा हाल बताया है.

पेश है हादसे की ग्राउंड रिपोर्ट -:

राव IAS स्‍टडी सर्किल में शनिवार को हुए हादसे के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल है- इतनी बड़ी घटना कैसे हुई? क्‍या कोचिंग सेंटर में बचाव का कोई उपाय नहीं किया गया था? क्‍या कोचिंग सेंटर बेसमेंट का अवैध इस्‍तेमाल कर रहा था? गेट तोड़कर पानी बेसमेंट में कैसे घुस गया? प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि RAU’s कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में गेट टूटने से पानी घुसा था. बारिश के बाद सामने वाली सड़क पर 3 से 4 फीट तक पानी जम गया था. इस दौरान एक गाड़ी तेजी से गुजरा. पानी के धक्‍के से कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया और पानी सीधे बेसमेंट में जाने लगा था.

Rau’s IAS Haadsa: दिल्‍ली में कोचिंग सेंटर के खिलाफ एक्‍शन शुरू, अवैध बेसमेंट को सील करने पहुंची MCD की टीम

चश्‍मदीद क्‍या बोले?
हादसे के चश्मदीद पंडित जी ने बताया कि सड़क पर पानी कमर तक था. उसी वक्‍त एक गाड़ी वहां से निकली और कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया. उन्‍होंने बताया कि यहां चारो तरफ से पानी आकर जमा होता है. एक और चश्मदीद नरेंद्र ने बताया कि यहां पानी हमेशा जमा होता है. पानी का लेवल ज्यादा था और गाड़ी आई और गेट टूट गया. नरेंद्र ने बताया कि बेसमेंट 12 फीट नीचे है. फिंगरप्रिंट वाले गेट हैं. उन्‍होंने बताया कि नीचे में हॉल है. छात्रों को गेट से निकलने का मौका नहीं मिला. पानी अचानक से बेसमेंट में चला गया. गार्ड रस्सी लेकर भागा, लेकिन छात्रों को बचाने में नाकामयाब रहे.

हादसे पर क्‍या बोले छात्र?
UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्रों में इस घटना के बाद नाराजगी देखी गई है. छात्रों का कहना है कि बिना अनुमति के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाया जा रहा था. छात्रों का कहना है कि यहां बड़ी समस्या है. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलती है. ज्यादातर कोचिंग सेंटर नियमों का पालन नहीं करते हैं. प्राइवेट लाइब्रेरी 200 होंगी और सभी बेसमेंट में हैं. छात्रों का कहना है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी का कम पैसा लगता है. ऊपर के लाइब्रेरी का चार्ज अधिक होता है, इसलिए बच्चे महीने के 1500 पैसे बचाने के लिए बेसमेंट में जाते हैं. प्रॉपर्टी डीलर भी छात्रों को प्रताड़ित करते हैं. बताया जा रहा है कि Rau’s कोचिंग सेंटर में पहले भी पानी गया था. छात्रों ने पहले भी इसकी शिकायत की थी. यह जानबूझकर की गई हत्‍या है.

Tags: Coaching class, Delhi MCD, Delhi news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!