Accused Who Was Taking Cattle To Slaughter House In Truck Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इसी बीच सीधी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है एवं 25 नग मवेशियों को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया है। उप निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि कुदरी तरफ से मवेशी को क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरकर वध करने के लिए कानपुर ले जा रहे था। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को जब्त किया है। जिसमें पुलिस को ट्रक से 18 नग पड़वा एवं 7 नग भैंस को आरोपियों से मुक्त कराया है।
रीवा होते यूपी की तरफ तस्करी
बताया गया कि वाहन में ठूंसठूंस कर मवेशियों को भरा गया था। जिससे ट्रक में सवार अन्य आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जैतपुर से जैसीनगर रीवा होते यूपी की तरफ आए दिन मवेशियों के वाहन निकलते हैं। पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने कई बार कार्रवाई की है, लेकिन स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत से मवेशी तस्कर मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं।
Source link