Collective Karva Chauth fast worship was celebrated in Balajipuram | बालाजीपुरम में सामूहिक करवा चौथ व्रत पूजन मनाया गया: 450 जोड़े हुए शामिल, गुजरात से आए पंडितों ने कराई पूजा – Betul News

बैतूल के श्रीरुक्मनी बालाजीपुरम मंदिर में सामूहिक करवा चौथ पूजन किया गया है। यहां 450 से ज्यादा जोड़ों ने सामूहिक पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। हालांकि, इस सामूहिक पूजा के लिए 750 जोड़ों ने अपना पंजीयन कराया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण कई जोड़े य
.
गुजरात से आए पंडित
बालाजीपुरम मंदिर में 2003 से लगातार इसी तरह सामूहिक करवा पूजन हो रहा है। पूजा के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई थी। विधि-विधान से पूजा कराने के लिए गुजरात से पंडितों का दल आया था। जिन्होंने लगभग 2 घंटे के अनुष्ठान के बाद पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया।
यहां जोड़ो का सामूहिक भोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बारिश को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने यहां विशेष प्रबन्ध किए थे। शाम को बालाजी की संध्या आरती के बाद भक्त निवास के सामने सामूहिक पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर भाग लेने वाली महिलाओं को पूजन सामग्री निशुल्क दी गई। चंद्रोदय के बाद यहां चंद्रमा का अर्घ्य चढ़ाने की परंपरा निभाई गई।
450 जोड़ों ने सामूहिक करवा चौथ पूजन में हिस्सा लिया।
Source link