देश/विदेश

‘कनाडा ने एक भी सबूत नहीं दिया…सब राजनीति से प्रेरित’, भारत के टॉफ अफसर ने ट्रूडो के आरोपों की उड़ाई धज्जियां – Hardeep Singh Nijjar Murder High Commissioner Sanjay Kumar Verma Say Not A Shred Of Evidence Prime Minister Justin Trudeau

हाइलाइट्स

हरदीप सिंह निज्‍जर हत्‍याकांड पर टकराव जैसे हालातकनाडा की ओर से सिर्फ आरोप, नहीं दिए जा रहे सबूतप्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आरोप लगाने में सबसे आगे

ओटावा (कनाडा). खालिस्‍तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्‍जर हत्‍याकांड की वजह से भारत और कनाडा के संबंध काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं. हैरत की बात यह है कि इस मामले में भारत पर अनर्गल आरोप लगाने में खुद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सबसे आगे हैं. पीएम ट्रूडो का झूठ बार-बार उजागर हो रहा है, इसके बावजूद वह घरेलू राजनीतिक जरूरतों को साधने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिष्‍ठा को तार-तार करवा रहे हैं. कुछ दिनों पहले कनाडा की पूर्व NSA जॉडी थॉमस ने विदेश विभाग की जांच में हिस्‍सा लेते हुए कहा था कि निज्‍जर हत्‍याकांड में उनकी ओर से भारत को सबूत नहीं दिया गया है. अब कनाडा में भारत के हाई कमिश्‍नर रहे संजय कुमार वर्मा ने पीए ट्रूडो के आरोपों की धज्जियां उड़ा दी हैं.

संजय वर्मा ने कनाडा छोड़ने से पहले बताया कि ट्रूडो सरकार की ओर से निज्‍जर हत्‍याकांड में भारत की संलिप्‍तता को लेकर एक भी सबूत नहीं दिया गया. उन्‍होंने कहा कि इस मामले में नई दिल्‍ली पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. खालिस्‍तानी आतंकवादी निज्‍जर की पिछले साल ब्रिटिश कोलंबिया में हत्‍या कर दी गई थी. पीएम ट्रूडो ने इस मामले में भारतीय अधिकारियों और डिप्‍लोमेट के सीधे तौर पर शामिल होने के आरोप लगाए हैं. भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कनाडा की ओर से भारतीय के शामिल होने के कोई सबूत नहीं दिए गए हैं.

जस्टिन ट्रूडो…आपके पास न तो सबूत है और न ही गवाह, अब तो पूर्व NSA ने भी कर दिया कंफ्यूज, सिर्फ कोरे आरोप

‘राजनीति से प्रेरित’
दरअसल, संजय कुमार वर्मा से निज्‍जर हत्‍याकांड का भारत से कनेक्‍शन को लेकर सवाल पूछा गया था. कनाडा के स्‍थानीय मीडिया को दिए खास इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा, ‘बिल्‍कुल भी नहीं. कोई सबूत नहीं दिया गया. यह राजनीति से प्रेरित है.’ संजय वर्मा से जब पूछा गया कि क्‍या भारत सरकार ने कभी किसी शख्‍स को टारगेट किया है, जिसमें उसकी मौत हुई हो. टॉफ अफसर ने कहा कि ऐसा कभी नहीं किया गया.

निज्‍जर हत्‍याकांड पर टकराव
खालिस्‍तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्‍जर हत्‍याकांड मामले में कनाडा लगातार भारत पर मनगढंत और बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. भारत कनाडा से सबूत मांग रहा है, ताकि इस पर आके कार्रवाई की जा सके, लेकिन कनाडा की ट्रूडो सरकार इसपर आंख-कान बंद कर लिए हैं. भारत इन आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा है. नई दिल्‍ली का कहना है कि ट्रूडो घरेलू राजनीतिक हितों को साधने के लिए इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

Tags: Canada News, International news, Justin Trudeau


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!