Buxar’s daughter becomes DSP in first attempt expresses gratitude to Chief Minister by sharing video on X

बक्सर. जिले की बेटी चित्रा ने BPSC परीक्षा में पहले ही प्रयास में डीएसपी पद के लिए चयनित होकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर नारी सशक्तिकरण को लेकर एक प्रेरणादायक वीडियो साझा किया है. जिस वीडियो को IPRD विभाग द्वारा X पर डालते हुए कहा गया है कि बेटियों ने क्यों बताया मुख्यमंत्री को महिला सशक्तिकरण का चेहरा?
दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चित्रा कुमारी ने अपने सपने को साकार होने का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देकर एक बार फिर से धन्यवाद किया है.
मुख्यमंत्री का जताया आभार
वीडियो में बक्सर की बेटी ने कहा कि मेरा नाम चित्रा कुमारी है. मैं बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली हूं. मेरा चयन बीपीएससी के माध्यम से डीएसपी के पद पर हुआ है. मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार व्यक्त करना चाहती हूं. उनके द्वारा लाई गई योजनाओं से आज बिहार की लाखों बेटियां अपने सपनों को साकार कर रही है. नीतीश कुमार को धन्यवाद करते हुए आगामी बीपीएससी परीक्षा की इंटरव्यू प्री के लिए सभी को शुभकामनाएं दी. बता दें कि आधुनिक दौर में जहां छात्र पढ़ाई के लिए पटना और दिल्ली जैसे शहरों की ओर जा रहे हैं. वहीं, चित्रा ने घर पर अपने मां के सानिध्य में रहकर पढ़ाई की. कोरोना काल में चित्रा ने दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित दृष्टि आईएएस और विजन आईएएस से कोचिंग संस्थान से संपर्क स्थापित कर ऑनलाइन क्लास लिया था, वो BPSC के 67वीं परीक्षा में प्रथम ही प्रयास में परचम लहराया था. उन्होंने 556 रैंक हासिल कर DSP पद के लिए चयनित हुई थी.
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 14:52 IST
Source link