देश/विदेश

GRP ने संभाला मोर्चा, बिहार-UP के लिए ताबड़तोड़ रवाना हो रहीं ट्रेनें, भीड़ देख रेलवे ने उठाया बड़ा कदम – diwali chhath pooja additional grp jawan deploy surat 3 railway station special train for gorakhpur

सूरत. डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत में कपड़ा और हीरा उद्योग में काम करने वाले सैकड़ों लोग दिवाली और छठ पूजा के लिए बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर के लिए रवाना होने लगे हैं. इससे सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर रविवार को बहुत ज्यादा भीड़ रही. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है. रविवार को उधना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए एक नई ट्रेन चलाई गई. उन्होंने बताया कि इन दिनों भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के ऑपरेशन को दुरुस्‍त रखने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए शहर के तीन रेलवे स्टेशनों (सूरत, उधना और भेस्तान) से ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को तैनात किया गया है, क्योंकि ट्रेन में चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूरत रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 30 ट्रेन रवाना हो रही हैं, उधना से 18 और भेस्तान से सात ट्रेन रवाना हो रही हैं. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्‍हें नियंत्रित करने के लिए GRP के अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्र‍िय घटना न हो और यात्री त्‍योहार के मौके पर सकुशल अपने-अपने घर पहुंच सकें.

ट्रेन में करेंगे यह काम तो सीधे जेल में मनेगी दिवाली, RPF के ऑपरेशन नार्कोस से बचना मुश्किल, खास है प्‍लानिंग

सूरत से गोरखपुर के लिए नई ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कई ट्रेन साप्ताहिक हैं और कुछ ट्रेन सप्ताह में दो, तीन और यहां तक ​​कि पांच बार रवाना होती हैं. इस बीच, पश्चिम रेलवे ने बताया कि वह इस मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष त्योहारी ट्रेन की संख्या बढ़ा रहा है. इनमें से एक ट्रेन रविवार से उधना और गोरखपुर के बीच शुरू की गई है, ताकि यात्रियों को समस्‍याओं का सामना न करना पड़े. साथ रेलवे स्‍टेशनों पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा न हो.

बांद्रा रेल टर्मिनस हादसा से रेलवे सतर्क
मुंबई के बांद्रा रेल टर्मिनस पर हादसे के बाद रेलवे पूरी सतर्कता बरत रहा है. बांद्रा रेल टर्मिनस पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. इस घटना में 10 यात्री घायल हो गए थे. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है. इसे देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने मुंबई के कुछ स्‍टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 8 नवंबर तक के लिए रोक दिया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. पश्चिम रेलवे ने भी इससे सबक लेते हुए GRP के अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती कर दी है, ताकि किसी तरह का हादसा न हो सके.

Tags: Bihar Chhath Puja, Diwali Celebration, Indian railway, Indian Railway news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!