मध्यप्रदेश

आज से पुलिसकर्मियों का वीकली ऑफ; कमलनाथ बोले- मामा की चुनावी चाल | Weekly off of policemen from today, Madhya Pradesh Hindi news and updates

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Weekly Off Of Policemen From Today, Madhya Pradesh Hindi News And Updates

मध्यप्रदेशएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को सोमवार से वीकली ऑफ मिलना शुरू हो गया है। PCC चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मैंने मुख्यमंत्री के रूप में जनवरी 2019 में प्रदेश के पुलिसकर्मियों को यह अधिकार दिया था, लेकिन शिवराज सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों से उनका यह अधिकार छीन लिया गया था।

यह बात इसलिए याद दिला रहा हूं कि नीयत को समझना जरूरी है। भाजपा को 18 साल तक साप्ताहिक अवकाश की याद नहीं आई। साप्ताहिक अवकाश बहाल कर शिवराज सरकार पुलिसकर्मियों के साथ किए गए अन्याय का प्रायश्चित करने की कोशिश कर रही है। अगर यह प्रायश्चित सच्चे दिल से होता, तब भी कोई बात थी, लेकिन पुलिसकर्मी अच्छी तरह जानते हैं कि यह तो मामा की चुनावी चाल है।

मध्यप्रदेश में 7 अगस्त से पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू हो गई है। प्रतिदिन औसतन 14 प्रतिशत मैदानी अमला साप्ताहिक अवकाश पर रहेगा। रविवार शाम ड्यूटी खत्म कर घर लौटने वाले ट्रैफिक स्टाफ को डीसीपी हेडक्वार्टर सुधीर अग्रवाल और डीसीपी ट्रैफिक शुक्ल ने फूल देकर उन्हें अवकाश पर रवाना किया।

मध्यप्रदेश में 7 अगस्त से पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू हो गई है। प्रतिदिन औसतन 14 प्रतिशत मैदानी अमला साप्ताहिक अवकाश पर रहेगा। रविवार शाम ड्यूटी खत्म कर घर लौटने वाले ट्रैफिक स्टाफ को डीसीपी हेडक्वार्टर सुधीर अग्रवाल और डीसीपी ट्रैफिक शुक्ल ने फूल देकर उन्हें अवकाश पर रवाना किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!