मध्यप्रदेश
The trolley overturned after going out of control in Alirajpur | आलीराजपुर में अनियंत्रित होकर ट्राला पलटा: छकतला उमराली मार्ग पर स्टेरिंग फेल होने से हादसा – alirajpur News

अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चनोटा में रविवार को एक ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राला गुजरात-सूरत से इंदौर की ओर कपड़े की गठान लेकर जा रहा था। इसी दौरान ट्राला (एमपी 04 जी 2800) का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया। इस वजह से ढलान में
.
जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया के पास पलट गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और ट्राला चालक नईम खान को वाहन के अंदर से निकाला। चालक नईम को पैर में मामूली चोट आई है। सूचना मिलने पर उमराली पुलिस मौके पर पहुंची।
ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा।

कपड़े की गठान ले जाने के दौरान हुआ हादसा।
Source link