Municipal employee spit on the road, fined | नगरपालिका कर्मचारी ने सड़क पर थूका, लगाया जुर्माना: दमोह में सफाई अभियान के दौरान सीएमओ ने की कार्रवाई – Damoh News

कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशन में सफाई अभियान चलाया गया।
दमोह में एक्सीलेंस स्कूल मार्ग पर रविवार सुबह सफाई अभियान के दौरान कर्मचारी ने सड़क पर थूक दिया। इस पर सीएमओ प्रदीप शर्मा ने उस पर 100 रुपए का जुर्माना लगा दिया।
.
कलेक्टर सुधीर कोचर रविवार को किसी भी एक जगह स्वच्छता अभियान चलाते हैं। इसी के तहत आज एक्सीलेंस स्कूल मार्ग पर सफाई अभियान शुरू किया गया। लोगों के साथ मिलकर कलेक्टर और सीएमओ शर्मा यहां सफाई कर रहे थे। इसी दौरान नगर पालिका के अतुल नाम के कर्मचारी ने वहां थूक दिया। इस पर सीएमपी की नजर पड़ गई।
उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को बुलाकर उस पर ₹100 का जुर्माना लगा दिया। उसे दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी। सीएमओ ने कहा कि यदि कोई ऐसा करेगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नगरपालिका कर्मचारी ने सड़क पर थूका, तो उस पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
बार-बार करने पर सख्त कार्रवाई होगी
बार-बार कोई लापरवाही करता है, तो उसके साथ और सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि शहर को साफ और स्वच्छ बना सकें।

कलेक्टर और नगरपालिका सीएमओ ने मिलकर सफाई अभियान चलाया।
Source link