स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी ने नौगांव स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

नौगांव। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। तदोपरांत स्वास्थ्य मंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य का निरीक्षण करने पहंचे। अस्पताल में उन्होंने वार्डों और ओपीडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर मंत्री ने संतोष जाहिर किया और बीएमओ डॉ. रविन्द्र पटेल को अस्पताल के गेट दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार पीयूष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. सतीश चौबे सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।वहीं बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि नौगांव अस्पताल के पास एनआरसी बिल्डिंग, सौ बिस्तरों की व्यवस्था, महिलाओं के लिए प्रसूता वार्ड, मेन रोड, मुख्य द्वार तथा ब्लड यूनिट सहित स्पेसलिस्ट डॉक्टर होना चाहिए। बीएमओ की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें एस्टीमेट बनाकर भेजने की बात कही।