Now 72 seater planes will be able to land | रीवा एयरपोर्ट: अभी 72 सीटर विमान उतर सकेंगे – Bhopal News

प्रदेश को रविवार को छठा एयरपोर्ट मिलेगा। रीवा में पीएम मोदी इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। यह रीवा के लिए खास पल होगा। क्योंकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो के बाद अब रीवा में एयरपोर्ट बनने के बाद पूर्वी मध्य प्रदेश बाकी देश के साथ हवाई से
.
उद्घाटन से पहले डिप्टी सीएम और रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि वह दिन भी अब दूर नहीं, जब हमारे देश के ‘हवाई चप्पल वाले लोग भी हवाई जहाज में उड़ान भरेंगे।’ तब विरोधी इसे महज जुमला कहकर बात हवा में उड़ा देते थे। ऐसे लोगों को आज रीवा आकर देखना चाहिए कि सपना किस तरह यथार्थ के धरातल पर उतरकर चरितार्थ हो रहा है। उद्घाटन के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, रीवा के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल भी मौजूद रहेंगे।
बोइंग और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 5 साल बाद संभव
- शुक्ल के अनुसार, रीवा भविष्य में उत्तर मध्य भारत का सबसे महत्वपूर्ण एयर ट्रैफिक डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा। साथ ही इस क्षेत्र को विकास के उच्च पायदान पर स्थापित करेगा।
- रीवा हवाईअड्डा कई चरणों में विकसित हो रहा है। प्रथम चरण में 72 सीटर यात्री विमान की उड़ान की सुविधा प्रारंभ हो रही है।
- 5 साल में रीवा का हवाईअड्डा बोइंग की लैंडिंग और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा।
Source link