मध्यप्रदेश

DA arrears will come before Rakshabandhan, process has started | रक्षाबंधन से पहले आ जाएगा डीए का एरियर, प्रक्रिया शुरू: 7.50 लाख कर्मचारियों के खाते में आएंगे 1240 से 16 हजार रुपए – Bhopal News

रक्षाबंधन से पहले राज्य के 7.50 लाख अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) के एरियर की पहली किस्त मिल जाएगी। आयुक्त कोष एवं लेखा ने एरियर देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। प्रत्येक कर्मचारी के एरियर प्रकरण का परीक्षण कर एसओपी जारी करने के

.

राज्य सरकार ने एक जुलाई 2023 से मिलने वाला 4 प्रतिशत डीए अपने कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च 2024 में दिया है। उस समय घोषणा की गई थी कि आठ माह का एरियर तीन किस्तों में दिया जाएगा। अब जुलाई 2023 से फरवरी 2024 की अवधि का एरियर दिया जा रहा है, जिसकी किस्त जुलाई, अगस्त और सितंबर में दी जाएगी। प्रत्येक माह कर्मचारियों के खातों में दो से ढाई माह की एरियर राशि जमा कराई जाएगी। कुछ विभाग मार्च 2024 में डीए के आदेश देरी से जारी होने के कारण कर्मचारियों के वेतन में 4 प्रतिशत डीए नहीं जोड़ पाए थे, वे अब प्रत्येक माह तीन माह की एरियर राशि देंगे।

प्रतिमाह 620 से 8000 रुपए का लाभ

जनवरी 2024 में 4 प्रतिशत डीए बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन में संवर्ग अनुसार 620 से 8000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इस हिसाब से देखें तो जुलाई में दो माह का एरियर दिए जाने पर कर्मचारियों के बैंक खातों में 1240 से 16 हजार रुपए तक आएंगे और तीन माह का देते हैं तो 1860 से 24 हजार रुपए आएंगे। वित्त विभाग ने एरियर की राशि तीन समान किस्तों में देने के निर्देश जारी किए हैं और राशि आठ माह की दी जाना है। इसका फार्मूला क्या होगा, यह स्पष्ट नहीं है। यह राशि वेतन से अलग होने के कारण अलग से ही कर्मचारियों के बैंक खातों में आएगी।

4 प्रतिशत डीए का इंतजार

कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2023 में बढ़ाया गया डीए तो मिल रहा है, उसका एरियर भी अब दिया जा रहा है, पर जनवरी 2024 से मिलने वाले 4 प्रतिशत डीए का अब भी इंतजार है। इस संबंध में राज्य सरकार ने अब तक निर्णय नहीं लिया है। उधर, केंद्र सरकार इसी माह फिर अपने कर्मचारियों के डीए में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!