मध्यप्रदेश

Pop singer Guru Randhawa came to Indore | इंदौर में आज पॉप सिंगर रंधावा का लाइव कंसर्ट शो: बोले- Reels के लिए गाना बनाना ठीक नहीं, शाबाशी एक समय तक चलती है – Indore News


मैं तीसरी क्लास से गा रहा हूं और 7 वी क्लास से गाने लिख रहा हूं। मैं चाहता हूं कि न्यू कमर्स खूब गाने गए लेकिन गाना बनाना आना बहुत जरूरी है, किसी का गीत गाना आसान है। आपके पीछे दुनिया तब पागल होगी जब आप खुद का गाना बनाओगे। शाबाशी एक समय तक चलती है। ज

.

पंजाबी म्यूजिक हर जगह सुनने मिलता

उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी इंदौर में शो किया लेकिन तब में और अब में बहुत अंतर है। पंजाबी म्यूजिक हर जगह सुनने को मिलता है। हर पीढ़ी के लिए नए और अलग तरह के गाने आते रहेंगे। इंदौर बहुत अच्छा शहर है। वह 10वीं बार तक क्लीन सिटी बना रहे। वे गुरु नानक को अपना गुरु मानते हैं।

आज रात लाइव कंसर्ट शो

गुरु रंधावा मून राइस इंडिया टूर लेकर इंदौर आए हैं। इसके तहत देश के कई शहरों में लाइव कन्सर्ट होंगे। इसकी शुरुआत इंदौर से हो रही है। वे आज एक होटल में लाइव परफॉर्म करेंगे। इसके बाद 26 अक्टूबर को पटना, 9 नवम्बर को जयपुर, 10 लखनऊ, 16 दिल्ली, 23 कोलकाता, 30 नवम्बर को हैदराबाद में, 7 दिसम्बर को नासिक में, 14 दिसम्बर को रायपुर में और 21 दिसम्बर को देहरादून में लाइव शो देंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!