मध्यप्रदेश
Selection of Rahatgaon Health Center in National Quality Standard | राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक में रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र का चयन: स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहा सुधार; जिले के कुल 23 अस्पताल हो चुके चयनित – Harda News

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं और गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है। सीएमएचओ डॉ. एचपी. सिंह ने बताया कि हाल ही में जिले के रहटगांव राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के तहत चयनित किया गया है। उन्होंने बता
.
सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि इसके पूर्व एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी व 21 उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकरिया, करताना, पिपल्याखुदिया, खामापड़वा, बालागांव, कनारदा, नजरपुरा, मनियाखेड़ी, जटपुरा, मांदला, पड़वा, भगवानपुरा, मुहालकला, महेंद्रगांव, बम्हनगांव, टेमागांव,चौकड़ी, खमगांव, बैड़ी, कमताड़ा व पलासनेर स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के तहत चयनित हो चुके हैं।
Source link