VHP preacher receives threat from Pakistan | विहिप प्रचारक को पाकिस्तान से मिली धमकी: फोन पर कहा- मौत की सजा मिलेगी; पुलिस से की शिकायत, सुरक्षा की मांग – Indore News

विश्व हिन्दू परिषद के संपर्क प्रचारक संतोष शर्मा को इस बार पाकिस्तान से धमकी मिली है। इसे लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत की है। साथ ही सुरक्षा की मांग की है।
.
शर्मा का कहना है कि, उन्हें 16 अक्टूबर की शाम को पाकिस्तान के नंबर से फोन आया। इसमें किसी व्यक्ति ने अरबी में उर्दू जैसे शब्द बोले और कहा कि जो भी हमारे धर्म के खिलाफ होगा उसकी सजा मौत होगी। शर्मा का कहना है कि उन्हें ऐसे धमकी भरे कॉल पहले भी मिल चुके हैं। उन्होंने खुद के और परिवार की सुरक्षा पर चिंता जताई है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर को दिए आवेदन में उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। गौरतलब है कि शर्मा अब तक 12 से ज्यादा अधिक मुस्लिमों परिवारों की घर वापसी करा चुके हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
Source link