मध्यप्रदेश
Raisen market decorated for Karva Chauth | करवा चौथ के लिए सजा रायसेन का बाजार: खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़; साड़ी, चूड़ियों और मिट्टी के करवे की लगी दुकानें – Raisen News

करवाचौथ की खरीदी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़।
करवाचौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। रायसेन के बाजार में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। करवाचौथ का त्योहार इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है।
.
बाजार में साड़ी, चूड़ियों की दुकानों से लेकर, मिट्टी के करवा, नारियल, मेहंदी बेचने वालों की दुकानों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, त्योहारी सीजन में दुकानदारों की भी चांदी हो रही है लेकिन कुछ हद तक महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा है।
बाजार में करवाचौथ के लिए श्रृंगार और अन्य जरुरी चीजों के दुकानदार बताते हैं कि अभी तक कारोबार अच्छा चला है। दो दिन में कारोबार में और बढ़ोतरी की भी संभावना है।
करवा चौथ की खरीददारी करती महिलाएं
Source link