ऐसा क्या हुआ जो शादी की 2 रात के बाद हो गई दूल्हे की मौत? दुल्हन का रो रो कर बुरा हाल

Punjab Groom Killed In Road Accident: पंजाब में शादी के 2 दिन बाद एक दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा-मुक्तसर रोड पर ट्रक-कार की टक्कर में कार सवार युवक की मौत हो गई. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. युवक की पहचान मुक्तसर जिला कोटभाई गांव के संदीप सिंह के रूप में हुई है.
संदीप राजस्व विभाग में पटवारी पद पर कार्यरत थे. उनकी दो दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने बताया कि वह शादी के लिए किराए पर ली गई शेरवानी वापस करके अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से बठिंडा से कोटभाई लौट रहे थे. वापस लौटने के दौरान जब वह बठिंडा रोड पर भिसियाना गांव के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. युवक की मौके पर मौत हो गई.
पढ़ें- मुस्लिम होकर भी इस्लाम की बातें नहीं मान रहा ये ताकतवर देश, शराब की भट्टी लगाने का दिया आदेश
जानकारी मिली है कि संदीप की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. घर में लगा टेंट और शादी की सजावट का सामान अभी हटा भी नहीं था तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. संदीप की मौत की खबर सुनकर घरवालों के साथ नई नवेली दुल्हन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने बताया कि पटवारी पद पर कार्यरत संदीप के पिता की मौत हो चुकी है. संदीप को पिता के जगह पर नौकरी मिली थी.
.
Tags: Groom, Punjab news, Road Accidents
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 16:09 IST
Source link