देश/विदेश
जस्टिन ट्रूडो…आपके पास न तो सबूत है और न ही गवाह, अब तो पूर्व NSA ने भी कर दिया कंफ्यूज, सिर्फ कोरे आरोप

ओटावा (कनाडा). खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर भारत और कनाडा में टकराव की स्थिति है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बेबूनियाद आरोप से द्विपक्षीय संबंध अभी तक के निचले स्तर तक पहुंच चुका है. अब जस्टिन ट्रूडो की टीम के एक पूर्व सदस्य के दावे से मामला और उलझता दिख रहा है. कनाडा की पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉडी थॉमस की जांच समिति के समक्ष पेशी हुई है. उन्होंने कहा कि शुरुआती खुफिया रिपोर्ट में बदले की भावना के तहत निज्जर की हत्या होने की बात सामने आई थी. उन्होंने बताया कि जांच जब आगे बढ़ी तो अन्य फैक्ट्स सामने आए जिससे एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग का संदेह गहरा गया.
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 17:28 IST
Source link