मध्यप्रदेश

Fire broke out in home decoration showroom | होम डेकोरेशन शोरूम में भड़की आग: लपटें देख कर दहशतजदा हुए लोग, 3 दमकलों से पाया आग पर काबू – Satna News

सतना शहर के रीवा रोड स्थित एक होम डेकोरेशन आइटम के शोरूम में आग भड़कने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें और धुआं देख कर लोग दहशतजदा हो गए। हालांकि देर रात तक चली कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

.

जानकारी के मुताबिक, सतना शहर की रीवा रोड पर भरहुत नगर मोड़ के पास स्थित होम डेकोरेशन और फर्निशिंग आइटम के शोरूम राजघराना में गुरुवार की रात लगभग 10 बजे आग भड़क उठी। शो रूम की छत से उठता धुआं और आग की ऊंची लपटें शहर में दूर तक दिखाई पड़ीं।

शोरूम के बाहर भीड़ जमा हो गई नतीजतन भीड़ के कारण सड़क पर ट्रैफिक भी प्रभावित हो गया। पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई। आग लगने की सूचना मिलने पर कोलगवां थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। एक के बाद एक तीन दमकल वाहन भी पहुंचे।

शोरूम में लगी की लपटें दूर तक दिखाई दी।

दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। वे शोरूम की छत पर भी गए और खासी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पा लिया गया। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। हालांकि अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।

बताया जाता है कि इस शोरूम में पर्दे, बेडशीट ,चादर ,सोफा कवर के अलावा होम डेकोरेशन के सामान की बिक्री होती है। इसी तीन मंजिला बिल्डिंग में ऊपरी तल में गोदाम भी बना है। आग ने ऊपरी मंजिल और छत को अपनी जद में ले लिया था। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कोलगवां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पड़ोसी से विवाद

होम डेकोरेशन व फर्निशिंग सामग्री के इस शो रूम में आग लगने के बाद यहां शो रूम के मालिक और पड़ोस की बिल्डिंग के स्वामी के बीच एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। शो रूम संचालक में पड़ोसी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि आग उसकी बिल्डिंग में लगे पर्दे के कारण लगी।हालांकि पड़ोसी की बिल्डिंग के किसी भी हिस्से में आग नजर नहीं आ रही थी। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी राजघराना शो रूम में आग लगी थी। तब भी दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!