मध्यप्रदेश

IMC meeting today, 55 proposals will be presented | आज IMC की बैठक, 55 प्रस्ताव रखेंगे: जू में थिएटर और जंगल सफारी; जनसंपर्क पर 3 करोड़ सहित कई मुद्दों को मंजूरी संभव – Indore News


मेयर इन काउंसिल (IMC) की बैठक शुक्रवार, 18 अक्टूबर को है। बैठक नगर निगम मुख्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसमें कुल 55 प्रस्ताव रखे जाएंगे।

.

प्रमुख प्रस्तावों में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 15 साल के लिए थिएटर और वर्चुअल जंगल सफारी शुरू करने के टेंडर मंजूरी पर निर्णय होगा। नगर निगम का सोशल मीडिया और जनसंपर्क विभाग के लिए 3 करोड़ रुपए की मंजूरी का भी प्रस्ताव भी रखा जाएगा। निगम इस पर 3 3.19 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। इसके लिए एजेंसी भी तय की गई है।

इस बार सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर निगम सख्ती करने जा रहा है। पेनल्टी के लिए जल्द ही बायलॉज (उपनियम) बनाए जाएंगे।

ये हैं अन्य प्रस्ताव

  • रीजनल पार्क के विकास के लिए प्राइवेट एजेंसी को टेंडर
  • सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर अर्थदंड, इसकी दरें क्या होंगी, इस पर मंजूरी
  • वार्डों के मास्टर प्लान बनाने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति
  • बिल घोटाला कांड में ड्रेनेज विभाग के प्रभारी सुनील गुप्ता की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
  • हुकुम चंद मिल की जमीन पर विकास योजना तैयार करने पर चर्चा
  • नए गर्ल्स स्कूल का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और हर सिद्धि स्थित निगम का सामुदायिक हॉल क्रीड़ा भारती को सौंपा जाएगा
  • निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली टाउनशिप का बिजली समायोजन
  • पीएम आवास योजना में सामाजिक विकास विशेषज्ञ के कार्यकाल की अवधि बढ़ाने
  • सतपुड़ा परिसर में पीएम आवास योजना के बचे हुए निर्माण के लिए नई एजेंसी नियुक्त करने संबंधी चर्चा
  • मल्टी लेवल पार्किंग के रूफ टॉप पर प्ले जोन और अन्य एक्टिविटीज के लिए रेंट पर दिया जाएगा
  • जनसुविधा के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण, लीज बढ़ाने के शुल्क में वृद्धि करने आदि
  • सीवर, स्वच्छ भारत सर्वेक्षण और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों के प्रकरण भी शामिल किए जाएंगे

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!