Administration’s action in front of the district hospital | जिला अस्पताल के सामने प्रशासन की कार्रवाई: नगर निगम ने हटवाए ठेले, 20 बाइक और 5 ऑटो जब्त किए – Satna News

जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट के सामने गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने मिलकर कार्रवाई की। यहां यातायात में बाधा बन रहे अवैध ठेले, ऑटो रिक्शा और बाइक को जब्त किया गया। करीब 20 बाइक और 5 ऑटो को थाने भेजा गया।
.
ठेले वालों और दुकान के बाहर रखे सामान ने सड़कों को संकरा बना दिया था। पुलिस और नगर निगम ने मिलकर दुकानदारों को चेतावनी दी और ठेले हटवाए। अस्पताल के बाहर अतिक्रमण से एम्बुलेंस का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। निगम ने दुकानदारों से सड़कों पर फैले सामान को हटाने को कहा।
राज्यमंत्री भी दे चुकी हैं निर्देश
सतना जिला अस्पताल के सामने ठेलों, ऑटो और ई-रिक्शों के कारण सड़क संकरी हो गई है, इससे हर वक्त जाम लगा रहता है। ऐसे में एम्बुलेंस का भी निकलना मुश्किल होता है। अस्पताल के मैन गेट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रदेश की नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी भी मीटिंग में निर्देश दे चुकी हैं। लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया।




Source link