मध्यप्रदेश

Water recharging will be done in every government building | MP के हर सरकारी भवन में होगी वाटर रिचार्जिंग: शहर के साथ गांवों के भवनों में रिचार्जिंग सिस्टम लगाएगा नगरीय विकास विभाग – Bhopal News


वाटर रिचार्जिंग सिस्टम (फाइल फोटो)

प्रदेश में अब शहरी और ग्रामीण इलाकों में वाटर रिचार्जिंग की व्यवस्था अनिवार्य होगी। मुख्य सचिव ने इसके लिए नगरीय विकास, आ‌वास विभाग, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग को रिचार्जिंग सिस्टम शुरू कराने के लिए कहा है। मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा ग

.

मुख्य सचिव के निर्देश के बाद पंचायत राज संचालनालय ने सभी जिलों के सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिखकर इसका क्रियान्वयन कराने के लिए कहा है। यह निर्देश इस व्यवस्था को सीएस मॉनिट में शामिल किए जाने के चलते जारी किए गए हैं।

संचालक पंचायत राज मनोज पुष्प के अनुसार गांवों में बनने वाली सभी शासकीय भवनों की डिजाइन और तकनीकी स्वीकृति में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से शामिल होगा। इसके लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के साथ विभाग की यह भी जिम्मेदारी होगी कि, जहां पहले से शासकीय भवन हैं। वहां वाटर रिचार्जिंग का इंतजाम किया जाए।

23 हजार पंचायतें हैं प्रदेश में

प्रदेश में 23 हजार दस ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से जिन पंचायतों में भवन बने हैं। वहां भी और जहां नहीं बने हैं, वहां भी अब भवनों में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इनमें से हजारों पंचायतें ऐसी भी हैं। जहां पंचायत भवन के साथ सामुदायिक भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित हैं। इन सब में भी वाटर रिजार्जिंट सिस्टम की व्यवस्था अब कराई जाएगी। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में सभी 16 नगर निगम, 98 नगरपालिका और नगर परिषदों के वार्डों में और निकाय दफ्तरों में बने सरकारी भवनों में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि बारिश की बूंदों को भूमि जल के रूप में सहेजा जा सके।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!