Demand to run Khandwa-Sanawad MEMU special till Bhusaval | खंडवा-सनावद मेमू स्पेशल को भुसावल तक चलाने की मांग: बुधवार-गुरुवार मेंटेनेंस के लिए जाती है ट्रेन; सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी उठा चुके हैं मांग – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर रेलवे द्वारा खंडवा से सनावद के बीच सप्ताह में 5 दिन स्पेशल मेमू ट्रेन चलाई जा रही है। दो दिन यह ट्रेन मेंटेनेंस के लिए भुसावल जाती है। नेपानगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों की मांग है कि ट्रेन जब मेंटेनेंस के लिए जाती है और भ
.
खंडवा में जुलाई 24 में रेलवे ट्रैक को क्रॉसओवर लिंक भी कर लिया गया है। इसके साथ ही भुसावल से खंडवा होकर ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग आने जाने के लिए ट्रेन परिचालन अब आसान भी है। सालों से लोग इसका इंतजार भी कर रहे हैं। महाराष्ट्र और मप्र के दो महत्वपूर्ण ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग और त्रयंबकेश्वर ज्योर्तिलिंग के बीच यात्रियों, श्रद्धालुओं का इससे आवागमन आसान हो सकता है।
सांसद ने इसे लेकर मांग की थी कि नासिक व्हाया भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा-सनावद मेमू या अन्य ट्रेन चलाई जाए। वहीं लोगों का कहना है कि भुसावल में मेंटेनेंस के लिए जाने वाली ट्रेन को ही यदि स्टॉपेज देकर रवाना किया जाए तो इससे फायदा होगा। गौरतलब है कि 12 मार्च से मेमू ट्रेन 01091-92 ,खंडवा से सनावद के बीच चलाई जा रही है। इसे खंडवा से डोंगरगांव, नेपानगर, बुरहानपुर, रावेर होते हुए भुसावल तक चलाया जा सकता है, यह सप्ताह में 5 दिन चलती है। बुधवार, गुरुवार मेंटनेंस के लिए भुसावल जाती है।
Source link