Sharad Purnima festival celebrated in Haveli | हवेली में मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव: ठाकुर जी का किया आकर्षक श्रृंगार, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ – shajapur (MP) News

शाजापुर में सोमवारिया बाजार स्थित अति प्राचीन श्री गोवर्धन नाथ मंदिर हवेली में बुधवार शाम 8 बजे शरद पूर्णिमा पर शरद महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दिन प्रभु का मनमोहक श्रृंगार किया गया। साथ ही मंदिर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। दर्शन के लिए बड
.
गोवर्धन नाथ मंदिर हवेली में भी प्रभु का आकर्षक श्रृंगार।
दिन में भगवान का आकर्षक श्रृंगार हुए तथा शाम को मंदिरों में शरद पूर्णिमा को लेकर प्रभु का उसी अनुरूप आकर्षक श्रृंगार किया गया। जहां प्रभु के मनोहारी स्वरूप को निहारने बड़ी संख्या में देर रात तक भक्तों की भीड़ मंदिरो में उमड़ती रही।
इसी कड़ी में सोमवारिया बाजार स्थित प्राचीन श्री गोवर्धन नाथ मंदिर हवेली में भी प्रभु का आकर्षक श्रृंगार कर भोग लगाया गया। इसके बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। जहां देर रात तक भक्त मंदिर पहुंचकर प्रभु का दर्शन करते रहे।
Source link