मध्यप्रदेश

Umaria Road Accident Bike And Auto Collided Five People Injured Incident In Naurozabad Police Station Area – Madhya Pradesh News


घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त वाहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो और बाइक में भिड़ंत हो गई। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, करकेली की ओर से ऑटो आ रहा था। जो घटना के समय खड़ा था। पीछे से अमहा निवासी तीन बाइक सवार तेज रफ्तार में आए और ऑटो में टक्कर मारी है। ऑटो और बाइक भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर सवारी समेत ऑटो पलट गई। बाइक सवार भी घटना स्थल पर चारो खाने चित्त हो गए।

इस घटना में अमहा निवासी राकेश पिता महेश सिंह उम्र 32, उमेश पिता छोटेलाल यादव उम्र 31 वर्ष, सूरज पिता पलझू बैगा उम्र 30 वर्ष घायल हुए हैं। इसके अलावा घायलों में ऑटो सवार सुमित पिता संतोष सेन हरदुआ, भाई केशव पिता सुरेश सेन 24 बहन खुशबू सेन उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी चंदवार, एक पैर से दिव्यांग रामपाल पिता बच्चू साहू एवं एक महिला जो मासूम बच्चे के साथ थी, घायल है।

घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जो फिलहाल इलाजरत हैं। आपको बता दें कि करकेली से पाली मार्ग में हो रहे अधिकांश सड़क हादसे की मुख्य वजह निर्माणाधीन खस्ताहाल सड़क है। जो पिछले कई साल से कच्छप गति से प्रगति में है। धन्य है ऐसे ठेकेदार और जिम्मेदार विभाग, जिनकी इंसानी मौतों और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से भी आंख नहीं खुल रही है।

इसके अलावा चंदिया थाना अंतर्गत गोपालपुर मार्ग पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे सैलानी भी गंभीर सड़क हादसे का शिकार हुए थे। बताया जाता है कि घायल सैलानी कटनी से उमरिया की ओर आ रहे थे, तभी गोपालपुर मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। इस घटना में भी महिलाओं समेत कई सैलानी घायल बताये जा रहे हैं। हालांकि, देर रात करीब दो बजे सभी सैलानियों का प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफर कर दिया गया था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!