‘मैं IPL नहीं देश के लिए खेलता हूं,’ मिचेल स्टार्क ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बताया बदनामी का फास्ट ट्रैक | mitchell starc says playing test cricket for australia more important than ipl money

Cricket
oi-Sohit Kumar
WTC
Final
2023:
आईसीसी
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
(WTC
Final)
फाइनल
में
टीम
इंडिया
को
खराब
प्रदर्शन
के
कारण
एक
बार
फिर
हार
का
सामना
करना
पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया
ने
भारत
को
209
रन
के
बड़े
अंतर
से
हराकर
खिताब
जीत
लिया
है।
इसके
साथ
ही
कंगारू
टीम
सभी
आईसीसी
(ICC)
फॉर्मेट
में
ट्रॉफी
जीतने
वाली
एकमात्र
टीम
बन
गई
है।
इस
बीच
ऑस्ट्रेलिया
के
तेज
गेंदबाज
मिचेल
स्टार्क
ने
आईपीएल
और
ऑस्ट्रेलिया
के
प्रतिनिधित्व
को
लेकर
बड़ा
बयान
दिया
है।
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
छोड़
दिया
आईपीएल
दरअसल
मिचेल
स्टार्क,
फ्रेंचाइजी
क्रिकेट
की
बढ़ती
लोकप्रियता
के
बावजूद
अंतरराष्ट्रीय
स्तर
पर
ऑस्ट्रेलिया
का
प्रतिनिधित्व
करने
से
संतुष्ट
हैं।
स्टार्क
ने
आखिरी
बार
2015
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
लिए
आईपीएल
खेला
था,
लेकिन
अपने
ऑस्ट्रेलिया
करियर
को
प्राथमिकता
देने
के
लिए
वह
लीग
से
बाहर
हो
गए।

ऑस्ट्रेलिया
के
लिये
खेलना
हमेशा
से
मेरी
प्राथमिकता
रहा
मिचेल
स्टार्क
ने
द
गार्जियन
से
बातचीत
के
दौरान
कहा
कि,
‘मुझे
आईपीएल
खेलना
अच्छा
लगा
और
इसी
तरह
मैंने
यॉर्कशर
के
लिये
काउंटी
क्रिकेट
का
भी
लुत्फ
उठाया
था,
लेकिन
ऑस्ट्रेलिया
के
लिये
खेलना
हमेशा
मेरी
प्राथमिकता
रहा
है,
और
मुझे
इसका
कोई
पछतावा
भी
नहीं
है।’
उन्होने
आगे
कहा
कि,
‘पैसा
आता
जाता
रहेगा
लेकिन
मुझे
जो
मौके
मिले,
उसके
लिये
मैं
आभारी
हूं।
टेस्ट
क्रिकेट
सौ
से
अधिक
साल
से
खेला
जाता
रहा
है
और
आस्ट्रेलिया
के
लिये
खेलने
वाले
500
से
कम
खिलाड़ी
हैं,
जो
इसे
अपने
आप
में
खास
बनाता
है।’
फ्रेंचाइजी
क्रिकेट
को
बताया
बदनामी
का
फास्ट
ट्रैक
मिचेल
स्टार्क
ने
कहा
कि
‘मेरे
अंदर
का
परंपरावादी
उम्मीद
करता
है
कि
आने
वाले
पीढ़ी
के
लड़के
और
लड़कियां
टेस्ट
क्रिकेट
को
प्राथमिकता
देंगे,
जोकि
देश
के
लिए
खेलेंगे,
लेकिन
फ्रेंचाइजी
क्रिकेट
में
बहुत
ज्यादा
पैसा
है
और
इसका
ही
बोलबाला
दिख
रहा
है।’
यह
बदनामी
का
फास्ट
ट्रैक
है।’
हालांकि,
स्टार्क
ने
भविष्य
में
आईपीएल
में
वापसी
से
इंकार
नहीं
किया
है
लेकिन
यह
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
खेलने
की
कीमत
पर
नहीं
होगा।
स्टार्क
ने
कहा,
‘मैं
निश्चित
रूप
से
फिर
से
आईपीएल
में
खेलना
पसंद
करूंगा,
लेकिन
लंबे
समय
से
मेरा
लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
अपना
सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन
करना
रहा
है,
चाहे
कोई
भी
फॉर्मेट
हो।’
English summary
mitchell starc says playing test cricket for australia more important than ipl money
Source link