अलकायदा ने भारतीयों और हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, कहा- मुसलमान देश इन्हें नौकरी से निकालें

नई दिल्ली. आतंकी संगठन अलकायदा ने अपनी पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में भारत के खिलाफ जहर उगला है. साथ ही उसने अरब देशों से भारतीय सामानों का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है. अलकायदा ने अपनी पत्रिकार में कथित ईशनिंदा को लेकर भारतीयों, हिंदुओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इसके अलावा उसने लेख के माध्यम से मुस्लिम देशों से भारतीयों, भारतीय उत्पादों और अरब देशों में काम कर रहे हिंदुओं का बहिष्कार करने को कहा है. आतंकी समूह अल-कायदा मीडिया, अस-साहब ने एक पीरियॉडिकल मैगजीन वन उम्माह (Periodical Magazine One Ummah) का पांचवां अंक प्रकाशित किया, जिसमें एक लेख के जरिये भारतीयों पर निशाना साधा गया है.
लेख में नुपूर शर्मा का किया जिक्र
आतंकी संगठन ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी का भी जिक्र किया है और भारत में ईशनिंदा के बार में भी लिखा है. आतंकी संगठन ने सभी मुस्लिमों और मुस्लिम देशों को भारत के खिलाफ एकजुट होने को कहा है. लेख में लिखा है कि मुस्लिम जगत में चुप्पी की वजह से भारत की हिंदुवादी सरकार ने हद पार कर पैगंबर मोहम्मद का अपमान कर दिया.
आतंकी गतिविधियों में मदद करने की लगाई गुहार
इसके अलावा आतंकी संगठन अलकायदा ने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मदद मांगी है. लेख में लिखा है, ‘हम इस हिंदू सरकार के खिलाफ एकजुट होने और भारत में अपने भाइयों-बहनों की मदद का आह्वान करता हूं ताकि अल्लाह के दुश्मन हमारे पैगंबर के खिलाफ इस तरह के अपमानजनक अपराध को दोहराने की हिम्मत न कर सकें.
सोमालिया में अलकायदा का जिक्र
इसके अलावा पत्रिका में सोमालिया में अलकायदा की एंट्री को लेकर भी जानकारी दी गई है. आर्टिकल में अल-शबाब के पूर्व अमीर अहमद अब्दी गोडाने उर्फ मुख्तार अबू जुबैर का जिक्र किया है. बता दें कि गोडेन को अमेरिका ने वॉन्टेड घोषित कर रखा था हालांकि सोमालिया में ही 2014 के 1 सितंबर को अमेरिकी ड्रोन हमले में वह मारा गया था.
लेख में लिखा है कि हम सभी मुसलमानों, विशेष रूप से व्यापारियों को भी भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने, हिंदू कर्मचारियों की नौकरी छीनने और उन्हें मुस्लिम देशों से बाहर निकालने का आह्वान करते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Al Qaeda terrorist organization, PM Modi
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 21:48 IST
Source link