अजब गजब

UPPSC PCS Prelims 2024: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हुई पोस्टपोन, जारी हुआ नोटिस

Image Source : FILE
UPPSC PCS Prelims 2024: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हुई पोस्टपोन, जारी हुआ नोटिस

UPPSC PCS Prelims 2024: जिन उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 स्थगित कर दी है। कंबाइन्ड राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024, जो अक्टूबर में होने वाली थी,  स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नोटिस को UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर जाकर  देख सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, परीक्षा संभवतः दिसंबर 2024 के मध्य में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा की तिथि और कार्यक्रम के बारे में जल्द ही एक विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा।

ऑफशियल नोटिस

Image Source : OFFICIAL WEBSITE @UPPSC.UP.NIC.IN

ऑफशियल नोटिस

कैसे चेक करें नोटिस

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार नोटिस को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर ‘Whats New’ वाले सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • इतना करते ही सभी नोटिफकेशन का पैनल खुल जाएगा। 
  • इसके बाद सेक्शन में उपलब्ध यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक 2024 परीक्षा स्थगित नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद उम्मीदवारों के सामने पीडीएफ फॉर्म में एक नोटिस खुल जाएगा। 
  • आखिरी में इसे चेक कर लें। 

नोटिस 

संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे। परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दोनों पेपर 200-200 अंकों के होंगे और जिनके लिए समय अवधि 2 घंटे होगी।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 1 जनवरी को शुरू हुई थी और 29 जनवरी 2024 को समाप्त हुई थी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Latest Education News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!