Mp News:सीहोर में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत से दो की मौत, एक गंभीर घायल – Horrific Road Accident In Sehore, Two Killed, One Seriously Injured Due To A Fierce Collision Between Two Bike

सड़क हादसे में दो की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीहोर के जमोनिया रोड पर दो बाइक्स में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है।
सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार जमोनिया रोड पर हादसा उस समय हुआ, जब दो बाइक्स आपस में टकरा गईं। पुलिस के अनुसार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इसमें विशाल राठौर और प्रदीप वर्मा की मौके पर ही मौत हुई, जबकि रवि वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सीहोर से भोपाल रेफर किया गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने बताया कि बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है। मंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
Source link