40, 50 या 60 हजार रुपये है आपकी बेसिक सैलरी, कितने रुपये बढ़ेगा डीए, खाते में आने से पहले ही देख लो

सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. महंगाई भत्ता में यह बढ़ोतरी जुलाई से मानी जाएगी. डीए बढ़ने के बाद आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा.
नई दिल्ली. दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों से पहले ही मोदी सरकार ने बुधवार को देश के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को हुई बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए बढ़ाने पर मुहर लगा दी है. इस बार सरकार ने 3 फीसदी डीए बढ़ाया है, जो जुलाई से ही प्रभावी माना जाएगा.
सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है. एक बार जनवरी में इजाफा किया जाता है और दूसरा जुलाई में बढ़ता है. डीए में हुई बढ़ोतरी की गणना हमेशा कर्मचारी के मूल वेतन यानी बेसिक सैलरी पर की जाती है. भले ही आपकी सैलरी इस महीने के आखिर में आएगी, लेकिन 3 फीसदी डीए के साथ आपको कितने रुपये का फायदा मिला है, इसका कैलकुलेशन हम आपको आज ही बता देते हैं. इसके लिए हमने 40, 50 और 60 हजार रुपये का अनुमानित आंकड़ा लिया है.
अगर 40 हजार है बेसिक सैलरी
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 40 हजार रुपये है और उसे 3 फीसदी डीए बढ़ोतरी का फायदा दिया गया है. ऐसे कर्मचारी की सैलरी में 1,200 रुपये का इजाफा हो जाएगा. सितंबर महीने तक आपकी जो भी सैलरी आ रही थी, उसमें 1,200 रुपये अब जुड़कर आएंगे. इतना ही नहीं आपको जुलाई से सितंबर तक 3 महीने का डीए यानी 3,600 रुपये और मिलेंगे अक्टूबर की सैलरी के साथ. इस तरह, आप देखेंगे कि अक्टूबर में सितंबर के मुकाबले 4,800 रुपये ज्यादा मिलेंगे, जिसमें एक महीने का डीए और 3 महीने का एरियर शामिल होगा.
50 हजार रुपये बेसिक सैलरी पर
अब अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी यानी मूल वेतन 50 हजार रुपये है तो 3 फीसदी डीए बढ़ने का मतलब होगा कि उसके वेतन में अक्टूबर से 1,500 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी. इस लिहाज से देखा जाए तो उसे अक्टूबर में 3 महीने का एरियर यानी 4,500 रुपये और मिलेंगे, जबकि पिछले महीने के मुकाबले 6 हजार रुपये बढ़कर आएगा.
60 हजार बेसिक पर कितना डीए
ऐसे कर्मचारी जिनकी बेसिक सैलरी 60 हजार रुपये है, उन्हें 3 फीसदी डीए बढ़ने के बाद हर महीने 1,800 रुपये ज्यादा मिलेंगे. इस लिहाज से देखा ताए तो 3 महीने का डीए यानी 5,400 रुपये एरियर के रूप में दिए जाएंगे जबकि अक्टूबर की सैलरी में डीए बढ़कर आएगा और कुल 7,200 रुपये का इजाफा इस महीने की सैलरी में हो जाएगा.
Tags: Business news, Dearness allowance, Salary hike
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 18:14 IST
Source link