लूटकांड के शिकार हुये मसाला व्यापारी ने किया एसपी एवं एएसपी का सम्मान: 20 सीसीटीवी कैमरे एवं गणेश जी की मूर्ति की भेंट

छतरपुर। जिले के पान मसाला व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू ने आज एसपी कार्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्र्रम सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें अपनी ओर से 20 सीसीटीवी कैमरे एवं गणेश जी की मूर्ति भेंट की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल के साथ संपादक हरि अग्रवाल, पत्रकार हिमांशु अग्रवाल, जीतेन्द्र अग्रवाल एवं ऐश्वर्य अग्रवाल मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों पान मसाला व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल के साथ खड़े हनुमान जी मंदिर के पास लाखों की लूट हो गयी थी जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया था। पुलिस की इस सफलता पर व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया है, साथ ही श्री अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक सहित लूट का खुलासा करने वाली टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल द्वारा विभाग को सीसीटीवी कैमरे मुहैया कराने पर धन्यवाद देते हुये कहा कि पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरों की और भी आवश्यकता है। यदि कोई दानदाता सीसीटीवी कैमरे दान करना चाहता है तो हम उसका स्वागत करेंगे।