देश/विदेश

रेलवे मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब रेलवे की जमीन पर कोई भी कंपनी लगा सकती है टॉवर, जानें इसके फायदे

नई दिल्‍ली. रेलवे मंत्रालय ने टेलीकॉम नेटवर्क से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अब कोई भी कंपनी रेलवे की जमीन, आफिस या स्‍टेशन पर टाॅवर लगा सकता है. इससे जहां एक ओर यात्रियों, स्‍टेशनों और रेलवे आफिसों व आसपास रहने वाले लोगों को फायदा होगा, उन्‍हें 5जी का नेटवर्क मिल सकेगा, वहीं रेलवे को इससे राजस्‍व प्राप्‍त होगा.

अभी तक रेलवे की जमीन, स्‍टेशनों या अफिसों पर टेलीकॉम नेटवर्क के लिए टॉवर रेलवे की पीएसयू रेलटेल लगाती थी. चूंकि अब 5जी नेटवर्क आ गया है और 5जी का टॉवर 4जी के मुकाबले काफी कम दूरी में लगाए जाते हैं. इसलिए केवल रेलटेल द्वारा पूरे देश में कम समय में 5जी के टॉवर लगाना संभव नहीं था. इस वजह से रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित पॉलिस में बदलाव किया है. अब कोई भी कंपनी रेलवे की जमीन, स्‍टेशन और आफिसों पर टेलीकॉम पोल या टॉवर लगा सकती है.

पॉलिसी की शर्तो के अनुसार रेलवे की जमीन पर लगाए गए टॉवरों की जिम्‍मेदारी रेलवे की नहीं होगी. इसके अलावा इन टॉवरों पर विज्ञापन आदि लगाने का अधिकार संबंधित कंपनियों कानहीं होगा.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

ये होगा फायदा

.रेलवे के इस फैसले से रेलवे में सफर करने वाले लाखों यात्रियों, रेलवे आफिसों में काम करने वाले कर्मचारियों और इनके आसपास रहने वाले लोगों को 5जी नेटवर्क मिल सकेगा.

. रेलवे की जमीन पर टॉवर लगाने वाली कंपनी टॉवर की एक तय फीस रेलवे को चुकाएगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Telecom business


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!