मध्यप्रदेश

BJP membership campaign workshop held in Betul | बैतूल में लगी BJP सदस्यता अभियान की कार्यशाला: कुछ विधानसभाओं में पूरा नहीं लक्ष्य हुआ लक्ष्य; संगठन महामंत्री ने शर्मा ने चिंता जताई – Betul News

मंगलवार को बैतूल में भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसे प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाला कार्यकर्ता ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बनन

.

सक्रिय सदस्य ही रखेंगे संगठन में वरयिता

कार्यशाला में शर्मा ने कहा कि आगामी समय में संगठन का विस्तार होना है। ऐसे में सक्रिय सदस्य ही संगठन में वरयिता रखेंगे, उन्हें किसी अनुशंसा की आवश्यकता नहीं होगी। जिले में जिन विधानसभाओं में प्राथमिक सदस्य बनाने के अभियान में हम लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पाए उसकी चिंता प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को भी है।

इन विधानसभाओं में हमारे कार्यकर्ता रोजाना 50 से 100 सदस्य बनाए तो लक्ष्य एक सप्ताह में पूरा हो सकता है। अब अभियान को डोर-टू-डोर पहुंचाने की जरूरत है। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या हैं, वहां ऑफलाइन सदस्यता शुरू करनी है। सक्रिय सदस्यों को दो पंजी का प्रबंध करते हुए ऑनलाईन और आफलाईन का लेखा रखने की जरूरत है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए सक्रिय सदस्यता प्रभारी संपत मुंदडा ने कहा कि जनता को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए अनुकूल वातावरण है। जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि अब ऑफलाइन सदस्यता के लिए फाॅर्म भी आ चुके है। हमें यह सदस्यता उन क्षेत्रों में ही करनी है जहां मोबाइल नेटवर्क नही है।

यह रहे उपस्थित

कार्यशाला में विधायक हेमंत खंडेलवाल, सक्रिय सदस्यता संयोजक वसंत बाबा माकोडे, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह मौजूद रहे। कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्राथमिक सदस्यता जिला टोली और मंडल संयोजक उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!