देश/विदेश

खोलो, खोलो… प्लेन में वॉशरूम गई लेडी पायलट, तभी मेन पायलट ने कर दी ऐसी हरकत, सब रह गए दंग

आपने विमान के अंदर पैसेंजर्स की बदसलूकी की खबरें तो बहुत सुनी होगी. हाल के दिनों में ऐसी खबरें खूब सूर्खियों में रहीं. लेकिन क्या हो अगर पायलट ही बदसलूकी पर उतर आए और वह भी अपने साथी पायलट के साथ… श्रीलंकन एयरलाइंस में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां एक फ्लाइट में तैनात दो पायलट आपस में ही भिड़ गए. उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कैप्टन ने अपनी लेडी को-पायलट को कॉकपिट के ही बाहर कर दिया. एयरलाइन ने इस मामले में कैप्टन को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच जारी है.

यह घटना 21 सितंबर, 2024 को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से श्रीलंका के कोलंबो के लिए उड़ान भरने वाली श्रीलंकाई फ्लाइट में हुई. एयरबस A330 पर 10 घंटे की इस यात्रा के दौरान महिला को-पायलट केबिन में वॉशरूम जाने के लिए अपनी सीट से उठी थी. इससे पायलट नाराज हो गए.

क्यों हुई कहासुनी?
दरअसल, महिला पायलट ने वॉशरूम जाने से पहले अपनी जगह किसी दूसरी अटेंडेंट को कॉकपिट में आने के लिए नहीं कहा था, जबकि किसी पायलट को कॉकपिट में अकेला छोड़ना ‘मानक संचालन प्रक्रियाओं’ यानी SOP का उल्लंघन है. इसी बात पर दोनों पायलटों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला पायलट उठकर वॉशरूम चली गईं.

जब वह वॉशरूम से लौटीं तो उन्होंने कॉकपिट का दरवाजा बंद पाया. दोनों पायलटों के बीच बहस जारी रही और मामला इतना बढ़ गया कि फ्लाइट के दूसरे क्रू मेंबर्स को भी पता चल गया. एक सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट को इंटरकॉम सिस्टम के जरिये पायलट से बात करके उन्हें दरवाजा खोलने और को-पायलट को वापस अपनी सीट पर आने के लिए मनाना पड़ा.

इसके बाद फ्लाइट किसी तरह कोलंबो में सुरक्षित लैंड कर गई. इस फ्लाइट में 297 यात्री सवार हो सकते थे. श्रीलंका के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. श्रीलंकाई एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, ‘एयरलाइन अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है. जांच पूरी होने तक कैप्‍टन को ग्राउंडेड कर दिया गया है.’

Tags: OMG News, Sri lanka, Viral news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!