मध्यप्रदेश

Indore:halloween Party Organized In The Historical Building Of The Old Medical College In Indore. – Amar Ujala Hindi News Live


दीवार पर लिख दिया ओ स्त्री कल आना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर के पुराने मेडिकल काॅलेज की एेतिहासिक महत्व की बिल्डिंग को एक ग्रुप की पार्टी ने भूतिया घर बना डाला। परिसर में काफिन सजाकर कब्रिस्तान बनाए गए। खूनी फव्वारे लगाए गए। बिल्डिंग की दीवारों पर स्त्री मूवी का टायटल ‘ओ स्त्री कल आना’ लिख दिया गया। भूतों के डरावने चेहरे बनाए गए। पार्टी के लिए सरकारी बिल्डिंग के उपयोग पर सवाल उठ रहे है और मेडिकल काॅलेज प्रबंधन ने भी चुप्पी साध ली है।

Trending Videos

 

किंग एडवर्ड मेडिकल काॅलेज की यह बिल्डिंग फ्रेंच वास्तुकला शैली में बनी है। इसे संवारने की योजनाएं भी बनी, लेकिन मूर्त रुप नहीं ले पाई। इस सरकारी बिल्डिंग का उपयोग एक निजी भूतिया पार्टी के लिए होने पर सवाल उठ रहे है। पार्टी के नाम पर बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचाया गया।

 

दीवारों पर पेंट किए गए और मोटी कीलें भी ठोकी गई। सोमवार सुबह तक चली भूतिया पार्टी में कुछ युवक शामिल हुए थे। दीवारों पर कंकाल भी सजाए गए थे। बताते है कि सरकारी परिसर में ही डिनर परोसा गया। कुछ शराब की बोतलें भी परिसर में पड़ी हुई थी।

इस मामले में मेडिकल काॅलेज डीन संजय दीक्षित का कहना है कि एक ग्रुप ने मेडिकल काॅलेज भवन का दौरा करने की अनुमति मांगी थी। पार्टी का मुझे पता नहीं है। कांग्रेस नेता अभिजीत पांडे ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से की है। शिकायत में उन्होंने कहा कि निजी पार्टी के लिए सरकारी बिल्डिंग का उपयोग कैसे हो गया और अनुमति आखिर किस आधार पर मिल गई। इसके एवज में कितना शासकीय शुल्क लिया गया। इसका खुलासा भी मेडिकल काॅलेज प्रबंधन को करना चाहिए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!