Electricity will remain off in different areas of Betul for seven days | बैतूल में सात दिन अलग-अलग क्षेत्रो में बंद रहेगी बिजली: मेंटेनेंस कार्य के चलते इन क्षेत्रों में 4 घंटे बंद रहेगी सप्लाई, शेड्यूल जारी – Betul News

बैतूल में बिजली विभाग ने अगले हफ्ते के लिए बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। ये कटौती 16 से 19 अक्टूबर और 21-22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच होगी। इसके अंतर्गत 11 केवी चिखलार, इटारसी रोड, सदर, टिकारी, गौठाना और टाऊन-2 फीडरों में मे
.
16 अक्टूबर को 11 केवी चिखलार फीडर के तहत अलंकार विहार, चिखलार, सोनाहिल कॉलोनी, हर्राढाना, और शक्ति नगर क्षेत्रों में बिजली सप्लाई 10 बजे से 1 बजे तक बंद रहेगी। अन्य क्षेत्रों में भी विभिन्न दिन और समय पर बिजली कटौती की जाएगी।
प्रबंधक ने कहा है कि समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
शेड्यूल के अनुसार कटौती की जानकारी: 17 अक्टूबर: सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 11 केवी इटारसी रोड फीडर के तहत फॉरेस्ट नॉका, बालाजी विहार, गाड़ाघाट, इटारसी रोड, चक्कर रोड, अनुराग टेंट हाऊस, सरस्वती स्कूल, बसंत पेट्रोल पंप, और बीईडी कॉलेज क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
18 अक्टूबर: सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 11 केवी सदर फीडर के अंतर्गत एमपीईबी कॉलोनी, अग्निहोत्री कॉलोनी, सतपाल आश्रम, प्रताप वार्ड, सुपर किराना, सिंडकेट बैंक, एसबीआई बैंक (गेंदा चौक), ब्रम्हाकुमारी आश्रम, मानस नगर, आईटीआई, एफसीआई गोडाउन, विनायक रेसीडेंसी, भट्टी रोड, मिल्क प्लॉट, और एचएमटी फैक्ट्री क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
19 अक्टूबर: सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 11 केवी टिकारी फीडर के अंतर्गत बच्चा जेल, प्रताप वार्ड, महावीर वार्ड, अखाड़ा चौक, जेरी चौक, गाड़ाघाट पंप, पटने आटा चक्की, नागदेव मंदिर, इसाई चौक, नर्स ट्रेनिंग स्कूल, और अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
21 अक्टूबर: सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 11 केवी गौठाना फीडर के शारदा नगर, गौठाना, रानीपुर रोड, फांसी खदान, पाड़ी हॉस्पिटल, बैतूल टाऊन कॉलोनी, भिलवा टेक, और अन्य क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
22 अक्टूबर: सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 11 केवी टाऊन-2 फीडर के लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, और अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Source link