देश/विदेश

ADM की ईमानदारी पर नेता ने उठाए सवाल… अगले द‍िन कमरे में मिली अफसर की लाश, आख‍िर हुआ क्‍या?

नेताओं की बयानबाजी को कोई अफसर भाव नहीं देता. लेकिन केरल में एक एडीएम की ईमानदारी पर एक नेता ने सवाल उठा दिए तो उनसे रहा नहीं गया. आख‍िरकार अगले द‍िन उनकी लाश कमरे में लटकती मिली. आइए जानते हैं क‍ि पूरे मामले में आख‍िर हुआ क्‍या?

मामला केरल के कन्‍नूर ज‍िले का है. यहां नवीन बाबू अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) के पद पर तैनात थे. सोमवार को उनका कन्‍नूर से ट्रांसफर हुआ तो विदाई समारोह आयोज‍ित क‍िया गया. इसमें सीपीआई नेता और ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष पीपी द‍िव्‍या को आमंत्रित नहीं क‍िया गया. इसके बावजूद वह समारोह में पहुंच गईं. वहां पहुंचते ही उन्‍होंने एडीएम को लेकर तरह-तरह के आरोप लगा दिए.

पीपी दिव्‍या ने कहा- मैं एडीएम को शुभकामनाएं देती हूं क‍ि वे अब दूसरे ज‍िले में जा रहे हैं. मैं पहले के एडीएम से मिलती रही हूं, लेकिन नवीन बाबू से ज्‍यादा संपर्क नहीं हो सका. एक बार मैंने उन्‍हें चेंगलाई के एक पेट्रोल पंप के ल‍िए एनओसी जारी करने को कॉल क‍िया था. क्‍योंक‍ि उसका माल‍िक बार-बार मुझसे श‍िकायत करता था क‍ि एनओसी नहीं द‍िया जा रहा है. जब मैंने एडीएम से पूछा तो उन्‍होंने कहा-सड़क टेढ़ी-मेढ़ी है, इसल‍िए एनओसी नहीं दे सकते. लेकिन दो द‍िन पहले ही उसे एनओसी दे दिया. अब मुझे समझ आया क‍ि उन्‍हें एनओसी आख‍िर कैसे मिला होगा.

द‍िव्‍या ने एडीएम पर तंज कसते हुए कहा क‍ि मैं उन्‍हें एनओसी जारी करने के ल‍िए धन्‍यवाद देने आई हूं. हमें जीवन में ईमानदार रहना चाह‍िए. उन्‍हें अन्‍य जगहों पर वैसा नहीं करना चाह‍िए जैसा कन्‍नूर में क‍िया. उन्‍हें लोगों की अच्‍छे तरीके से मदद करनी चाह‍िए. यह एक सरकारी सुव‍िधा  है और कुछ होने के ल‍िए एक ही पल काफी है..

यही बोलकर पीपी दिव्‍या निकल गईं और अगले ही दिन यानी मंगलवार सुबह नवीन बाबू की लाश उनके सरकारी आवास में मिली. कांग्रेस का आरोप है क‍ि पीपी दिव्‍या ने एडीएम को खुदकुशी करने के ल‍िए उकसाया. उधर, पुल‍िस इस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Kerala News, Kerala Police


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!