धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहा 100 फीट के 5 एस्टेरॉइड, आज पृथ्वी के नजदीक से गुजरेंगे, नासा रखे है नजर

हाइलाइट्स
नासा के अनुसार ये सभी एस्टेरॉयड 100 फीट से लेकर 58 फीट तक के अलग-अलग आकार के हैं
पृथ्वी के बेहद पास से गुजर रहे इन एस्टेरॉइड पर स्पेस एजेंसी ने अपनी नजर बनाई हुई है
नई दिल्ली. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने सूचना जारी कर बताया कि पृथ्वी के पास से आज पांच एस्टेरॉइड (Asteroids) गुजरेंगे जिसमें से एक 160 फीट बड़ा है. नासा के अनुसार ये सभी एस्टेरॉयड 100 फीट से लेकर 58 फीट तक के अलग-अलग आकार के हैं. पृथ्वी के बेहद पास से गुजर रहे इन एस्टेरॉइड पर स्पेस एजेंसी ने अपनी नजर बनाई हुई है. हालांकि फिलहाल इसे लेकर मानव जीवन के लिए कोई खतरा नहीं बताया गया है.
नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) द्वारा साझा की गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, 100 फुट का क्षुद्रग्रह 2023 BN6 आज पृथ्वी ग्रह की ओर तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार एक बड़े हवाई जहाज जितना बड़ा 2023 BN6 पृथ्वी से 770000 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. वैज्ञानिकों के अनुसार यह एस्टेरॉइड 27072 किलोमीटर प्रति घंटे (7.52 किमी / सेकंड) की बेहद खतरनाक गति से पृथ्वी के नजदीक से होकर निकल सकता है. गौरतलब है कि यह एस्टेरॉइड हमारे ग्रह के लिए किसी भी प्रकार का खतरा या खतरा पैदा नहीं कर रहा है.
BN6 के अलावा, 68 फुट का एक अन्य एस्टेरॉइड ‘2023 BZ7’ 4,650,000 किलोमीटर की दूरी पर पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचेगा. 68 फुट का यह क्षुद्रग्रह तकरीबन 33552 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी के पास से गुजर सकता है. इन दोनों के अलावा, पृथ्वी के करीब से 2020 OO1, 2023 BO7 और 2023 BC4 एस्टेरॉइड्स भी गुजरने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asteroid, Earth, Nasa, Space news
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 21:20 IST
Source link