Colonizer’s complaint in public hearing | जनसुनवाई में कॉलोनाइजर की शिकायत: अवैध कॉलोनी काटकर 600 से ज्यादा प्लाॅट बेच दिए – shajapur (MP) News

शाजापुर के वॉर्ड नंबर 25 की भाजपा पार्षद और स्थानीय रहवासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
.
भाजपा पार्षद माया सुनील पेंटर ने अपने लेटरपैड पर आवेदन दिया और बताया कि मेरे वॉर्ड में कॉलोनाइजर राजनारायण चौहान, दिनेश जैन और राहुल परमार अवैध कॉलोनियों में प्लॉट बेच रहे हैं। इन्होंने नाले एवं जमीन पर भी भराव कर कब्जा कर लिया। कॉलोनाइजरों ने 600 से ज्यादा प्लॉट बेच दिए। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बिजली, पानी एवं सड़क की कोई व्यवस्था नहीं है। कॉलोनाइजर ने सभी सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन कोई सुविधाएं नहीं दी।
रहवासियों और भाजपा पार्षद प्रतिनिधि सुनील पेंटर ने बताया कि 2022 से शाजापुर कलेक्टर को अवैध कॉलोनियों और सरकारी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की जा रही है, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। मेरे वॉर्ड में कॉलोनाइजर ने बिजली, पानी एवं सड़क की कोई व्यवस्था नहीं की। इन कॉलोनियों में जिन्होंने भी प्लॉट लिए हैं,वे परेशान हो रहे हैं।
Source link